फेस पैक को सामान्य तौर पर कह सकते है कि "त्वचा की खूबसूरती को निखारने वाली सामग्री या क्रीम"| तो आइये पहले ये जानते है कि त्वचा को विशेष ध्यान रखने की जरुरत क्यों होती है | आजकल के माहौल में बढते हुए प्रदूषण और अनियमित खानपान के कारण तरह-तरह की समस्याएं उत्पन हो रही है | जिससे शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों के साथ ही त्वचा की भी समस्या हो रही है | इसे दूर करने के लिए आइये कुछ घरेलू उपायों के बारे में जानते है, जिससे त्वचा की समस्याएं थोड़ी कम हो जाएंगी |
सबसे पहले ये जानते है की मुख्य रूप से त्वचा में क्या-क्या समस्याएं होती है ?
1. त्वचा की रंगत ख़त्म हो जाना |
2. त्वचा का रुखी एवं चमकहीन होना |
3. त्वचा पर दाग-धब्बे हो जाना |
इन समस्यायों के लिए हमें बाजार में बने उत्पादों का उपयोग कम से कम करना चाहिए | जितना ज्यादा हो सके हमें घरेलू उत्पादों का प्रयोग करना चाहिए | इसके लिए हमारे रसोई में भी बहुत सी चीजें मिल जाएंगी जो हमारी रंगहीन, रुखी एवं चमकहीन त्वचा को फिर से निखार कर बेदाग, चिकनी और खुबसूरत बना देगी |
तो आइये हम जानते है कि घर में उपलब्द फलों, सब्जियों, बेसन, चावल का आटा, मुल्तानी मिट्टी, गुलाबजल, शहद, दही, हल्दी, बादाम का तेल, जैसे घरेलू चीजों का उपयोग करके कैसे फेस पैक बनाये और अपनी त्वचा को स्वस्थ मुलायम, दमकती एवं कांतिमान बनाए |
चमकती-दमकती त्वचा के लिए 10 बेहतरीन घरेलू फेस पैक
1. आलू से बने फेस पैक :-आलू हर घर की रसोई में पाया जाता है और सालों भर बड़ी ही आसानी से मिल जाता है | यह हमारी त्वचा के लिए हर तरह से उपयोगी है | इसे दाग-धब्बे को दूर करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है | इसके साथ ही डार्क सर्कल्स को दूर करने में भी यह बहुत उपयोगी होता है |
प्रयोग करने की विधि :-
* कच्चे आलू को घिस कर स्क्रब किया जाए तो यह डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन और सनटैन की समस्या को खत्म कर देता है |
* कच्चे आलू में दूध, नींबू और शहद को अच्छी तरह मिलाकर इसका पेस्ट बना लें, फिर इसे अपनी गर्दन और चेहरे पर लगा लें | 15 मिनट के बाद या पूरी तरह सुख जाने पर आप इसे धों लें | यह चेहरे के लिए क्लींजर और माँश्चराइजर दोनों का काम करता है |
2. एलोवेरा से बने फेस मास्क:-फेस मास्क के लिए एलोवेरा सबसे प्राकृतिक और हर्बल होती है | इसके प्रयोग से हमारे चेहरे और त्वचा की रंगत खिल जाती है | इसे हम बहुत त्तरह से बना सकते है, लेकिन मैं इन्हें दो तरीको से यूज करती हूँ, जो आपको बताने जा रही हूँ |
* एलोवेरा, पपीता, गुलाब जल और स्ट्रोबेरी को मिक्सी में पीस लें फिर इन्हें ऐसे मिलाये की यह क्रीम की तरह तैयार हो जाए | इस क्रीम को अपने चेहरे पे लगाकर मसाज की तरह यूज करें और इसके फायदे देखें |
* एलोवेरा, संतरा के छिलके का पेस्ट और गुलाब जल (यदि आपकी त्वचा तैलिए हो तो नींबू का प्रयोग भी कर सकते हैं अतिरिक्त तेल हटाने के लिए) इन सबको क्रीम की तरह मिक्स कर लें और इस पैक को अपने चेहरे एवं गर्दन पर लगा कर थोड़ी देर मसाज करें | इससे बहुत फायदे होते है |
3. केला से बने फेस पैक :- पक्के केले को मैश कर लें और उसमे बेसन, शहद दाल कर अच्छी तरह मिक्स कर लें | फिर इसे अपने चेहरे एवं गर्दन पर लगा कर क्रीम की तरह मसाज करें और फिर इसे 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें | सूखने और धोने के बाद चेहरे पे इसके फायदे नज़र आएंगे | इस मसाज से चेहरे की चमक इतनी ज्यादा होती है की आपको पार्लर जाने की जरुरत नहीं महसूस होगी | (यदि आपकी त्वचा तैलीय हो तो इसमें नींबू भी मिक्स कर सकते है )